Thama Teaser Review In Hindi : आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा का टीजर आ चुका है जो काफी अच्छा स्क्रीनपले के साथ दिखाया गया है ये फिल्म एक यूनिवर्स मूवी है जैसे यशराज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स बनाया है वैसे ही ये फिल्म थामा भी कनेक्टेड फिल्म है स्त्री और भेड़िया से
टीज़र में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का रोल काफी अच्छा नज़र आया है और नवाज़उद्दीन सिद्दीकी का रोल भी काफी भयंकर दिख रहा है टीजर में आयुष्मान भेड़िया से लड़ते हुए दिख रहे है इस फिल्म की कास्ट तो अच्छी है अब बात आती है की बॉक्स ऑफिस पर ये अपना जलवा दिखा पाएगी की नहीं
फिल्म थामा इस साल दिवाली के दिन रिलीज़ होगी और बेहतर कमाई भी कर पाएगी क्योंकि छुट्टियों का दिन होगा और कलेक्शन करेगी बॉक्स ऑफिस पर क्योंकि स्त्री ने भी अच्छी कमाई की थी ये तो एक टीजर था फैंस का दिल जीतने के लिए देखते है ट्रेलर में कहानी क्या होगी